निगम से मौलवी ताहिर के नाम पर भी प्रवेश द्वार बनाने की मांग
कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक में पूर्णिया के महान विभूतियों के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने के निर्णय का स्वागत किया है.
पूर्णिया. कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक में पूर्णिया के महान विभूतियों के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने के निर्णय का स्वागत किया है. कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ़ मुन्ना ने कहा है कि निश्चित रूप से हमें अपने बुजुर्गों को सम्मान देना चाहिये. उन्होंने कहा है कि इस सूची में पूर्णिया के पूर्व सांसद मौलवी ताहिर का महत्वपूर्ण नाम छूट गया है. श्री मुन्ना ने कहा है कि मौलवी ताहिर पूर्णिया जिला परिषद के उपाध्यक्ष, कई बार विधायक और सांसद के साथ संविधान सभा के सदस्य भी रह चुके हैं. श्री मुन्ना ने मौलवी ताहिर के नाम पर भी प्रवेश द्वार स्थापित करने मांग महापौर विभा कुमारी से की है. मांग करने वालों में कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष हाजी अनवारुल हक , अब्दुल वासे, अधिवक्ता मज़हर आलम, पूर्व सैनिक कमरुज़मां , एजाज नैय्यर, एख्लाक अहमद , शौकत हुसैन इत्यादि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है