स्वास्थ्य मंत्री से सीएचसी कसबा में डॉक्टर की कमी दूर करने की मांग

स्वास्थ्य मंत्री से

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:39 PM

प्रतिनिधि, कसबा. सीएचसी कसबा में चिकित्सक की पदस्थापना सहित अन्य कई मांगो को लेकर रोगी कल्याण समिति के सदस्य एवं भाजपा नेताओं ने एक मांगपत्र स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सौंपा. भाजपा नेता सह रोगी कल्याण समिति सदस्य मनोज कुमार मोदी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसबा सीएचसी के अनुकुल है, परन्तु यहां सामान्य चिकित्सक, महिला चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, सर्जन, ड्रेसर और कंपाउडर एवं अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे नही रहने के कारण आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इन सभी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को मांग पत्र सौंपा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव नंदन सिंह, अनंत भारती, सांवर मल धानुका, भाजपा नगर अध्यक्ष सीमा मांझी मौजूद थे. फोटो. 1 पूर्णिया 17- स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र सौंपते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version