11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : जोर पकड़ रही है पूर्णिया जंक्शन से कोसी एक्सप्रेस के परिचालन की मांग

Purnia news : कोसी एक्सप्रेस अभी मध्य रात्रि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से खुलती है, जहां शहर के पूर्वी हिस्से के लोगों का पहुंच कर ट्रेन पकड़ना संभव नहीं है

Purnia news : रेल के लंबे सफर के लिए कोसी एक्सप्रेस का परिचालन पूर्णिया जंक्शन से शुरू किये जाने की मांग धीरे-धीरे मुखर होने लगी है. कोसी एक्सप्रेस अभी मध्य रात्रि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से खुलती है, जहां शहर के पूर्वी हिस्से के लोगों का पहुंच कर ट्रेन पकड़ना संभव नहीं है, क्योंकि आठ किलोमीटर के लिए रात में कोई ऑटो या अन्य सवारी नहीं चलती है. अगर कोई कोशिश भी करता है, तो लोग मानते हैं कि यह रिस्क लेने जैसा है.

दो साल पहले रेलवे बोर्ड को भेजा गया था प्रस्ताव

गौरतलब है कि करीब दो साल पहले यात्रियों की परेशानी देख समस्तीपुर व कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों ने कोसी एक्सप्रेस को कोर्ट स्टेशन से बढ़ा कर पूर्णिया जंक्शन तक करने का निर्णय लिया था. इस निर्णय का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था. विडंबना है कि रेलवे बोर्ड ने दो साल बाद भी इस प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया. नतीजतन इस मामले में विलंब हो रहा है. पूर्णिया जंक्शन एनएफ रेलवे के अंतर्गत आता है, जबकि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन एनई रेलवे में है, जबकि जंक्शन कटिहार रेल मंडल और कोर्ट स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल के तहत है.

पूर्णिया जंक्शन से पटना जाना होगा आसान

दरअसल, पूर्णिया जंक्शन से कोसी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से पटना जाने के लिए जिले के पूर्वी हिस्से के इलाकों में रहनेवाले लोगों को कटिहार या कोर्ट स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़ने की विवशता खत्म हो जाएगी. पूर्णिया जंक्शन से पटना जाना आसान हो जाएगा. इससे न केवल पैसे बचेंगे, बल्कि अनावश्यक परेशानी भी नहीं होगी. बता दें कि अभी पूर्वी हिस्से के लोग पटना के लिए 25 किलोमीटर का सफर तय कर कटिहार जाकर इंटरसिटी या अन्य ट्रेन पकड़ते हैं. यह विवशता सालों से बनी हुई है.

कोर्ट स्टेशन के बजाय कटिहार जाते हैं यात्री

पूर्वी क्षेत्र के लोग पूर्णिया कोर्ट स्टेशन जाकर कोसी पकड़ने के बजाय कटिहार जाना पसंद करते हैं, क्योंकि कोर्ट स्टेशन से देर रात यह ट्रेन खुलती है और इतनी रात को घर से कोर्ट स्टेशन तक जाने के लिए साधन सहज रूप से नहीं मिलता. पूर्णिया जंक्शन चूंकि बीच शहर में है और यहां आसपास रात में भी चहल-पहल रहती है, इसलिए यहां तक पहुंचने में लोगों को कोई रिस्क नहीं लेना पड़ता है. यही वजह है कि पटना भी जाना हो तो इंटरसिटी पकड़ने के लिए कटिहार जाना लोग बेहतर समझते हैं, जबकि इसमें अनावश्यक व्यय और परेशानी भी है.

इंटरसिटी का विकल्प बन सकती है कोसी एक्सप्रेस

अगर देखा जाए तो कोसी एक्सप्रेस को कोर्ट स्टेशन से करीब छह-सात किमी की दूरी पर स्थित पूर्णिया जंक्शन लाकर कटिहार से खुलनेवाली इंटरसिटी का विकल्प दिया जा सकता है. शहर के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से चाहते रहे हैं कि कम से कम इंटरसिटी पूर्णिया जंक्शन से शीघ्र शुरू हो जाये. इंटरसिटी तो शुरू होने में काफी देर है, क्योंकि जबतक जोगबनी में पिटलाइन नहीं बनेगी, तब तक इसकी उम्मीद नहीं है. इस स्थिति में कोसी एक्सप्रेस को जंक्शन तक लाकर राहत देने की कोशिश की जा सकती है. वैसे, रेलवे के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि कोसी को पूर्णिया से आगे कटिहार तक लाये जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें