Loading election data...

Purnia news : पूर्णियावासियों की चाहत : यहां से भी गुजरे आठ कोचवाली वंदे भारत

Purnia news : कटिहार से सेवा शुरू होने के बाद पूर्णिया से भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किए जाने की मांग लोग कर रहे हैं.

By Sharat Chandra Tripathi | September 19, 2024 7:17 PM
an image

Purnia news : लंबी दूरी के सफर के लिए नयी ट्रेनों का इंतजार करनेवाले पूर्णियावासियों की चाहत है कि अब आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णिया और आसपास के इलाकों से भी गुजरे. यहां के लोग चाहते हैं कि अपने घर से नाश्ता कर निकलें और लंच टाइम से पहले पटना पहुंच जाएं. खासकर, पटना और दिल्ली की नियमित यात्रा करनेवाले व्यवसायी एवं अन्य तबके के लोग समय गंवाए बगैर गंतव्य तक पहुंचने की चाहत रखते हैं. यही कारण है कि कटिहार से सेवा शुरू होने के बाद पूर्णिया से भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किए जाने की मांग लोग कर रहे हैं.

14 सालों से ट्रेनों की बढ़ोतरी नहीं हुई

गौरतलब है कि तमाम दावों के बावजूद पूर्णिया शहर में अलग-अलग दो रेलवे स्टेशन हैं. इसमें पूर्णिया जंक्शन और पूर्णिया कोर्ट शामिल हैं दोनों पर ही लंबी दूरी की ट्रेनों का अभाव है. आलम यह है कि बारंबार मांग के बावजूद कटिहार-पटना इंटरसिटी को सप्ताह में पांच दिन जोगबनी से तथा कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को प्रतिदिन जोगबनी से चलाने का प्रस्ताव करीब एक साल से ठंडे बस्ते में है. कटिहार-जोगबनी रेलखंड में 14 सालों से ट्रेनों की बढ़ोतरी तक नहीं हो सकी है.हाटेबाजारे एक्सप्रेस का पूर्णिया होकर सप्ताह में तीन दिन परिचालन, पटना के लिए सीधी ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस के पूर्णिया तक विस्तार की मांग अब तक अधर में है. इधर, कटिहार को वंदे भारत की सुविधा मिलने के बाद यह मांग जोर पकड़ने लगी है.

पूर्णिया को आखिर क्यों न मिले वंदे मातरम

जब देश के हर क्षेत्र को वंदे मातरम ट्रेन की सौगात मिल रही है, तो जोगबनी से पूर्णिया, कटिहार होकर पटना और हावड़ा के लिए भी आठ कोचवाली वंदे भारत का परिचालन शुरू किया जाना चाहिए. लोगों का कहना है कि इसके साथ ही दिल्ली के लिए 16 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत चलायी जानी चाहिए, ताकि पूर्णिया जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिल पाए. बता दें कि नेपाल की सीमा से सटे और पूर्वोत्तर भारत के टर्निंग प्वाइंट पर स्थित पूर्णिया न केवल प्रमंडलीय मुख्यालय है, बल्कि यह मेडिकल और बिजनेस हब भी है. दिल्ली और पटना से यहां के लोगों को आए दिन वास्ता रहता है और इस लिहाज से इस रेलखंड में वंदे मातरम का परिचालन लाजिमी माना जा रहा है.

पूर्णिया से कर सकते हैं अमृतसर का सीधा सफर

रेलवे ने पूर्णिया प्रमंडल के जिलों को फिलहाल एक बड़ा लाभ यह दिया है कि पूर्णिया से दिल्ली होते हुए अमृतसर का सीधा सफर किया जा सकता है. हालांकि यह पूजा स्पेशल ट्रेन है, जिसका लाभ कम से कम छठ पर्व तक लिया जा सकता है. वैसे, इस रूट से इसके स्थायी परिचालन की भी मांग की जा रही है. रेलवे की घोषणा के अनुसार, कटिहार से अमृतसर जानेवाली यह ट्रेन बीते बुधवार को पूर्णिया स्टेशन से शुरू हो गयी. यह ट्रेन अब प्रत्येक बुधवार को कटिहार से अमृतसर के बीच 11 फेरे में चलेगी. इसी तरह अमृतसर से प्रत्येक शुक्रवार को 20 सितंबर से 29 नवंबर तक कुल 11 फेरे में चलेगी. कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी व स्लीपर कोच लगा होगा. कटिहार से अमृतसर के बीच वाया पूर्णिया जंक्शन, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, ललित ग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर जंक्शन, सकरी जंक्शन, दरभंगा जंक्शन होते हुए अमृतसर तक जाएगी.

Exit mobile version