बैसा में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ करने की मांग
बैसा प्रखंड
बैसा. बैसा प्रखंड क्षेत्र में उपस्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सीएचसी को अधिक जनुपयोगी बनाये जाने की मांग उठ रही है. सरकारी स्तर पर यहां न तो महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था है और न ही कोई महिला चिकित्सक. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी सुविधाएं मौजूद है परंतु ज्यादातर गंभीर बीमारी के रोगी को रेफर ही कर दिया जाता है. क्षेत्र के मरीज काफी उम्मीदे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा पहुंचते हैं पर रेफर होने के बाद जिला मुख्यालय जाने से कतरा जाते हैं. इससे रोग भयंकर रूप ले लेता है. फोटो -14 पूर्णिया 14- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है