पेंशनर समाज ने छठा वेतनमान पर पेंशन भुगतान करने की मांग की

पेंशनर समाज

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:08 PM

पूर्णिया. नगर निगम पेंशनर समाज ने पेंशनरों को छठा वेतन के अनुसार पेंशन भुगतान करने की मांग की गयी है. पेंशनर समाज के सचिव परिमल कुमार मित्रा ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि छठा वेतनमान के अनुसार पेंशन का पुनरीक्षण नहीं होने से पैसों के अभाव में कई पेंशनभोगी कर्मियों की हालत खराब हो चुकी है जबकि कार्यरत कर्मचारियों का छठा वेतन पुनरीक्षण एवं उसके अनुसार बकाया का भुगतान किया जा चुका है. ज्ञातव्य है कि पूर्व स्थापना लिपिक नन्द किशोर साह के कारण ही पेंशनधारियों के छठा वेतन पुनरीक्षण एवं भुगतान का कार्य लंबित पड़ा हुआ है. कोई भी पदाधिकारी हम पेंशनरों की बात सुनने या हमारे पत्र का जवाब देने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि छठा वेतन भुगतान की स्वीकृति बोर्ड द्वारा मिल चुकी है एवं महापौर ने नगर आयुक्त को अनुरोध किया कि सभी पेंशनरों को छठा वेतन का भुगतान किया जाय लेकिन अभी तक महापौर के आदेश के बाद भी हम पेंशनरों का भुगतान लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version