सुबह छाने लगा घना कोहरा, शाम होते ही वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

शाम होते ही वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 5:35 PM
an image

बाजारों पर भी दिख रहा ठंड का असर, शाम के बाद घर पहुंचने की जल्दबाजी

पूर्णिया. नम हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. इससे एक तरफ जहां तापमान में गिरावट आ रही है वहीं दूसरी तरफ ठंठ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. मंगलवार को सुबह शहरी और ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा जिससे सड़कों पर धुंध का असर रहा. इससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई. वैसे, मंगलवार को दिन में तो धूप रही लेकिन उसकी तल्खी अपेक्षाकृत काफी कम रही. शाम होते-होते ठंड बढ़ गई और रात से पहले ही मौसम का मिजाज सर्द हो गया. मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 26.0 एवं न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. दरअसल, ठंढ़ ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है. शाम ढ़लते ही सर्द हवाएं ठिठुरन का अहसास दिलाने लगी हैं. मंगलवार की सुबह ठंड के बीच हुई पर आठ बजे के बाद धूप भी निकली. सुबह के समय कोहरे की धुंध जरुर थी पर दृश्यता पर बहुत असर नहीं दिखा. वैसे, धूप के बावजूद पछुआ हवा का बहाव पूरे दिन जारी रहा जिससे हल्की कनकनी भी बनी रही. बीते सोमवार को शाम के बाद अचानक ठंड का अहसास तेज हो गया. सुबह बिना स्वेटर पहने बाजार निकले लोग ठंड का अहसास होते ही घरों की ओर निकल गये जिसका असर बाजारों की चहल-पहल पर भी पड़ा. इस सीजन में सोमवार पहला दिन था जब लोगों को मौसम बदलने का अंदाज मिला. मौसम विभाग की मानें तो अब ठंड धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ लेगी.

आसमान में आज छाये रहेंगे बादल

इस बीच मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मौसम के बदलते मिजाज के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सुबह और शाम के तापमान में सामान्य से दो डिग्री तक गिरावट हुई है जबकि इसमें और गिरावट हो सकती है. विशेषज्ञों ने बताया कि बुधवार को आसमान में बादलों के छाये रहने की संभावना है. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले तीन दिनों के अंदर ठंड में वृद्धि की संभावना है. तेज हवाएं और तापमान में गिरावट के कारण ठंड का असर और गहरा होगा. सर्द हवाएं और तापमान में गिरावट मिलकर ठंड का असर बढ़ा रही है. इधर, मौसम में बदलाव के साथ बाजार में गर्म-ऊनी कपड़ों का अलग-अलग बाजार आबाद होने लगा है.बाजार की स्थायी दुकानों के साथ फुटपाथों पर भी गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई हैं.

फोटो. 26 पूर्णिया 1- सुबह के समय मे कोहरे की धुंध से ढकी सड़क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version