जीएमसीएच के नये भवन में डेंटल क्लिनिक का हुआ उदघाटन

जीएमसीएच के नये भवन में

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 6:55 PM

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के नए भवन में डेंटल ओपीडी क्लिनिक का शनिवार को विधिवत उदघाटन किया गया. जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने डेंटल सर्जन डॉ. राखी तथा अन्य चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ फीता काटकर डेंटल क्लिनिक का उदघाटन किया. यह क्लिनिक नए भवन में तत्काल चल रहे प्रसव वार्ड के ऊपर तीसरी मंजिल पर शुरू किया गया है. अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि डेंटल क्लिनिक के लिए यह स्थायी जगह अब मिल गयी है. डेंटल एक्सरे, डेंटल ट्रीटमेंट और इसके लिए विशेष चेयर आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था कर दी गयी है. जैसे जैसे हर विभाग के लिए स्थान मिल रहे हैं उसी के अनुसार विभागों को जगह दी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि डेंटल की एचओडी डॉ. राखी अब यहां का कार्यभार सम्हालेंगी. इसके साथ साथ और भी जो सरकारी सुविधा मिलेगी उसे मरीजों को उपलब्ध कराते रहेंगे. डेंटल सर्जन डॉ. राखी ने बताया कि मरीजों में दातों की समस्या को लेकर दांत के लिए एक्सरे की जरुरत होती है उसी के आधार पर आगे का काम होता है. इसी कड़ी में जीएमसीएच में अब आइओपीए एवं ओपीजी की भी सुविधा मिली है दोनों ही मशीन डिजिटल हैं. अब यहां के डेंटल ओपीडी में एक्सट्रेक्शन, आरसीटी, स्केलिंग सभी कार्य संभव होंगे. दांतों की समस्या को लेकर पहले इसके लिए बाहर भेजना पड़ता था जिससे अब मुक्ति मिल जायेगी. बताते चलें कि अब मेडिकल कॉलेज के डेंटल ओपीडी क्लिनिक को तीन कमरों में अत्याधुनिक मशीनों के साथ दन्त रोगियों की इलाज के लिए काफी जगह मिल गयी है. उदघाटन के मौके पर अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, डॉ. कनिष्क कुणाल, डॉ. राखी, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. तारकेश्वर, डॉ. ऋषभ, आदि उपस्थित थे. फोटो – 27 पूर्णिया 30- जीएमसीएच में डेंटल ओपीडी का उदघाटन करते अधीक्षक व अन्य चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version