पूर्णिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने मध्य विद्यालय उफरैल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीईओ ने विद्यालय के सभी पंजियों का अवलोकन किया. इसके बाद सभी शिक्षकों की भौतिक उपस्थिति जांच की. उन्होंने बारी-बारी से सभी कक्षाओं का दौरा किया. डीईओ ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति जो लगभग 65 फीसदी है, इसे बढ़ा कर 90 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य विद्यालय प्रधान को दिया. विद्यालय में 56 ऐसे बच्चे हैं जो अब तक आधार कार्ड विहीन है. उनका आधार कार्ड भी विद्यालय स्तर पर बनवाने का निर्देश विद्यालय प्रधान को दिया गया. उन्होंने विद्यालय में बने हुए पुस्तकालय कक्ष, सहेली कक्षा व नए बने एफएलएनकक्षा का भी अवलोकन किया. डीईओ ने विद्यालय प्रांगण की हरियाली एवं साफ सफाई को देखकर विद्यालय के सभी कर्मियों की तारीफ की एवं विद्यालय की विधि व्यवस्था को देखकर काफी प्रभावित हुए. ज्ञात हो कि दस दिनों के भीतर डीईओ ने दूसरी बार निरीक्षण किया है. इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना समेत शिक्षकों में अभिषेक पंकज, राजीव रंजन भारती, अजय कुमार, डोमन साह, गीता कुमारी, चंदा कुमारी, सोनी कुमारी, मौसमी दत्त, पूजा कुमारी, विशाल शर्मा, अमित आनंद व शिव शंकर हालदार मौजूद थे. फोटो: 11 पूर्णिया 12- विद्यालय का निरीक्षण करते डीइओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है