डीईओ ने दिये लक्ष्य पूरा कराने का निर्देश

डीआरसीसी में समीक्षा बैठक की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 6:19 PM
an image

पूर्णिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की अद्यतन प्रगति को लेकर जिले के सभी मदरसा के प्रिंसिपल और प्रधान मौलवी के साथ गुरुवार को डीआरसीसी में समीक्षा बैठक की गयी. इसमें निर्धारित लक्ष्य 3909 को शत प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जो बेरोजगार हों वैसे सभी युवाओं को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत आवेदन करवाने को कहा गया है.अगर इसमें किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत डीआरसीसी की टीम को सूचित करें. बैठक में इस योजना से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित सभी प्राचार्य को अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह योजना की प्रगति से संबंधित बैठक की जाएगी. बैठक में प्रबंधक,जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र तथा सहायक प्रबंधक एवं संबंधित विद्यालयों के प्रिंसिपल एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version