एप पर हाजिरी बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करे विभाग
शिक्षकों की मोबाइल एप से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया है
भवानीपुर. शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की मोबाइल ऐप के माध्यम से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया है.ई-शिक्षाकोष के माध्यम से हाजिरी बनाने में तकनीकी समस्या आने पर कई शिक्षकों ने मैनुअल तरीके से रजिस्टर पर हाजिरी बनायी. कुछ शिक्षकों का कहना था कि ऑनलाइन हाजिरी के लिए शिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण जरूरी है . शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार भारती ने बताया कि एप नहीं खुलने से प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शिक्षक काफी परेशान बने रहे. उन्होंने वरीय अधिकारियों से मांग की कि इसको लेकर सर्वप्रथम एकदिवसीय प्रशिक्षण दिलवाया जाये. इसके बाद ऑनलाइन हाजिरी बनवाने का काम किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है