हीट एंड रन मामले में मृतक के आश्रितों को मिले मुआवजा : खेमका

सप्तदश बिहार विधान सभा के त्रयोदश सत्र के प्रथम दिन की कार्यवाही में सदर विधायक विजय खेमका ने सोमवार को पूर्णिया विधान सभा के विकास संबंधित विषयों को निवेदन याचिका व ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:17 PM

पूर्णिया. सप्तदश बिहार विधान सभा के त्रयोदश सत्र के प्रथम दिन की कार्यवाही में सदर विधायक विजय खेमका ने सोमवार को पूर्णिया विधान सभा के विकास संबंधित विषयों को निवेदन याचिका व ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में रखा. विधायक श्री खेमका ने पूर्णिया जिला परिवहन कार्यालय में सड़क दुर्घटना ( हीट एंड रन ) मामले में सौ से ज्यादा दस्तावेज सहित भुगतान के लंबित प्रस्ताव का मामला सदन में उठाया. विधायक ने मृतक के आश्रितों को सड़क दुर्घटना का शीघ्र मुआवजा दिलवाने तथा मामले को लटकाने वाले दोषी अधिकारी पर कठोर कार्रवाई करने का ध्यानाकर्षण आसन को दिया. दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों की सुविधा के लिए शहर के नेवालाल चौक, जनता चौक, पोलेटेक्निक चौक, रामबाग चौक, गुलाबबाग जीरो माइल चौक पर धूप गर्मी व बरसात से बचाव हेतु शेड शौचालय तथा पीने का पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निवेदन दिया. पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के हरदा पंचायत अंतर्गत वार्ड न-11 में राम टोला से मांझो संथाली टोला तक की अति महत्वपूर्ण कच्ची सड़क का पक्कीकरण हेतु सदन में विधायक ने याचिका दिया. विधायक ने कहा विधानसभा के अल्पकालीन पांच दिवसीय सत्र में पूर्णिया की जनता की सुविधा, सहूलियत एवं विकास संबंधी विषयों को लगातार सदन में उठाया जायेगा. फोटो. 25 पूर्णिया 6- विधायक विजय खेमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version