उपमहापौर ने मुख्यमंत्री को सौंपा नौ सूत्री मांग पत्र
शहर के विकास को लेकर नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा
सीएम दौरा फाइल-05 ………………………………… पूर्णिया. नगर निगम की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने पूर्णिया दौरे पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर शहर के विकास को लेकर नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा. मुख्यमंत्री को सौंपे गये मांगपत्र में कहा गया है कि पूर्णिया जिला बिहार के सबसे पुराना जिला में से एक है और वातावरण की दृष्टिकोण से हर मौसम के लिए उपयुक्त है. पूर्णिया को मिनी दार्जिलिंग भी कहा गया है. आग्रह है कि पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा दिया जाय. शहर के अंदर बढ़ती आबादी और जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर के मुख्य मुख्य चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण करने, .नये बायपास सड़क के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने, शहर में यातायात को संतुलित करने के लिए मेट्रो का परिचालन करने की मांग की गयी है. शहर में एक राज्य स्तरीय खेल मैदान निर्माण करने.पूर्णिया सिटी के प्रसिद्ध सौरा नदी के दोनों तरफ सिटी से कप्तान पुल होते हुए बेलौरी तक लिंक रोड का निर्माण एवं नदी की सौंदर्यीकरण करने, पूर्णिया की प्राचीन प्रसिद्ध माता पूर्ण देवी मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने, बढ़ती हुई अदालती बोझ को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना करने, जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना करने का आग्रह किया गया है. फोटो.24 पूर्णिया 12- मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए उपमहापौर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है