पूर्णिया. उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा है कि छठ महापर्व पूरे समाज को जोड़ता है और इसमें तमाम भेदभाव खत्म हो जाते हैं. उप महापौर श्रीमती गुप्ता छठ पूजन के बाद लोगों से मिलते हुए बोल रही थी. इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर पूरे विधि विधान के साथ छठ का पूजन-अनुष्ठान किया और पूर्णिया वासियों की सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि लोग स्वस्थ रहें, यही छठी मइया से उनकी विनती है. उपमहापौर ने अपने ससुर पूर्व वार्ड पार्षद विश्वनाथ प्रसाद साह एवं शिवनाथ प्रसाद एवं अपने सगे संबंधियों के साथ अपने आवास पर ही छठ की पूजा की. फोटो-8 पूर्णिया 13-भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है