Loading election data...

अब अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं का ब्योरा पोर्टल पर रहेगा उपलब्ध

जिले के सभी प्रखंडों में संचालित अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं के नियंत्रण एवं मरीजों को वितरण करने के लिए सभी डाटा ऑपरेटरों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 7:27 PM

डाटा ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण़, स्वास्थ्य कैंप में प्रयुक्त दवाओं की जानकारी भी होगी अपलोड, पूर्णिया. जिले के सभी प्रखंडों में संचालित अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं के नियंत्रण एवं मरीजों को वितरण करने के लिए सभी डाटा ऑपरेटरों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में 309 प्रकार , अनुमंडलीय अस्पतालों में 312 और जिला अस्पतालों में 456 तरह की दवाएं राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाती है. अब अस्पताल में उपलब्ध सभी दवाओं के उपलब्धता की सभी जानकारी डेटा ऑपरेटरों द्वारा डीवीडीएमएस एवं ईएमएमएस पोर्टल पर दर्ज की जायेगी. सीएस ने कहा कि अस्पताल में दवाओं की नियमित इंट्री से मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी स्वास्थ्य विभागसूचित हो सकेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इसका लाभ उठाया जा सकेगा. इस दौरान डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डैम पंकज कुमार मिश्रा और जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी आलोक कुमार ने भी आवश्यक जानकारी दी. जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में संबंधित प्रखंड के अस्पतालों से भेजी गयी दवाओं की जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज की जायेगी. सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version