Purnia news : आर्थिक रूप से सबल होने के लिए डालें बचत की आदत
बीमा योजना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक व जीरो मास प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से तथा जिला अग्रणी बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया के देखरेख में जन सुरक्षा बीमा योजना को लेकर जागरूकता सह वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक, पटना के उप महा प्रबंधक (वित्तीय समावेशन), सुभेनदू नारायण दास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम के तहत वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने बचत के लिए लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, छोटी-छोटी बचत से बड़ी बचत होती है. बचत कर परिवार को भविष्य में आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को बचत की आदत जरूर डालनी चाहिए और सोच समझकर खर्च करना चाहिए. सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. जन सुरक्षा योजना पर पिंटू कुमार चौधरी द्वारा भी लोगों को उक्त योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में शिव कुमार मुख्य प्रबंधक, मोती कुमार पासवान, प्रबंधक, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, ग्राहक सेवा केंद्र बंधु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है