पूर्णिया विधान सभा के सभी क्षेत्रों में हो रहा है विकास : खेमका
विधायक विजय खेमका ने कहा कि पूर्णिया विधान सभा के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है.
पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा कि पूर्णिया विधान सभा के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है. शहर में 38 करोड़ से ज्यादा की राशि से बहुमंजिला आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण तथा करीब 35 करोड़ की राशि से सिटी स्थित मां पूरणदेवी मंदिर में आकर्षक पर्यटकीय सुविधा हेतु निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक की पंचायतों में कुल 38 किमी जर्जर 18 सड़क का जीर्णोद्धार कार्य तथा 22 किमी कच्ची 11 नई सड़क का पक्कीकरण कार्य दो महीने में प्रारंभ हो जायेगा. विधायक ने कहा बिक्रमपट्टी घाट तथा बेलवा घाट पर एचएल पुल का निर्माण विभागीय प्रक्रियाधीन है.प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया सहित बिहार को स्पेशल आर्थिक पैकेज तथा केंद्रीय बजट में काफी कुछ दिया है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में 587 करोड़ विकास योजनाओं का लाभ पूर्णिया को मिला है. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया प्रगति पथ पर आगे रहेगा. फोटो- 7 पूर्णिया 22- विजय खेमका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है