पूर्णिया. आरएन साह चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ एवं रामनाम संकीर्तन का समापन हो गया. समापन के अवसर पर शुक्रवार की संध्या मंदिर समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया. भक्तों और श्रद्धालुओं से खचाखच भरे मंदिर परिसर में भजन संध्या सह जागरण कार्यक्रम की ऐसी प्रस्तुति की गई कि लोग भावविभोर होकर भक्ति भाव से नाचने थिरकने लगे. जय श्रीराम और तालियों की गड़गड़ाहट से मंदिर परिसर एवं आसपास का इलाका गुंजायमान रहा. हजारों भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आंनद उठाया. भजन संध्या के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल, सचिव आदित्य कर्ण, कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रजीत प्रसाद साह एवं कोषाध्यक्ष निर्मल जैन द्वारा मंदिर के साधू संत, पुजारी ,भजन मंडली और सफाई कार्य में लगे विभूतियों को सम्मान स्वरूप भगवा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. इसके बाद भंडारा महाप्रसाद का आयोजन हुआ. समिति के लोगों ने पुजारी नथुनी दास, पांडे बाबा, रामोतार दास, शिवानन्द दास, बनबारी बाबा, ब्रजबिहारी तिवारी बाबा को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. भजन मंडली के दिलीप सिंह, विरेन्द्र मिश्र, जितेन्द्र मिश्र, गौतम अग्रवाल, प्रकाश जी को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मंदिर परिसर के सफाई कार्य में हृदय से लगे गौतम, संजय, मनोज, सुनील पोद्दार को भी मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. समिति सदस्यों ने बताया कि आने वाले समय में यह मंदिर पूर्णिया को गौरवान्वित करेगा. पटना के महावीर मंदिर के तर्ज़ पर अपने विशाल और भव्य स्वरूप को प्राप्त करेगा. फोटो. 25 पूर्णिया 16- भक्ति जागरण में मौजूद लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है