18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौली स्थान में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

प्रखंड के सुपौली पंचायत के सुपौली स्थान में सावन मास की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला.

भवानीपुर. प्रखंड के सुपौली पंचायत के सुपौली स्थान में सावन मास की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला. मुख्यालय स्थित सार्वजनिक शिव महावीर मंदिर ,राम जानकी मंदिर ,शिव मंदिर ,अकबरपुर ,डुमरा, श्रीपुर, भेलवा, केमई, सोनदीप, करमनचक, ब्रह्मज्ञानी ,दुर्गापुर, दरगाहा, असकतिया, महेशपुरा सहित दर्जनों शिवालयों में जलाभिषेक को तांता लगा रहा .

बाबा वरूणेश्वर धाम में 70 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

प्रतिनिधि, बीकोठी. श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को बाबा वरूणेश्वर स्थान में रात्रि दो बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे. करीब 70 हजार श्रद्धालु ने बाबा को जलाभिषेक किया. प्रखंड विकास पदाधीकारी कैलाशपति मिश्र,रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ,मेला मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. 25 सीसीटीवी कैमरे पर निगरानी के लिये कमिटी द्वारा नियुक्त अशोक कुमार तत्पर रहे.

दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

बैसा. बोल बम, हर-हर महादेव, शंकर भगवान की जय आदि जय घोषों से पूरा वातावरण भक्ति मय रहा. सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. प्रखंड के रौटा, खपड़ा,किलपाड़ा, चरकपाड़ा, धुसमल, कंजिया,बैसा आदि शिव मंदिरों में काफी भीड़ रही.

खेतेश्वरनाथ मंदिर में किया जलार्पण

श्रीनगर. सावन महीने की दूसरे सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं जलाभिषेक किया.श्री श्री 108 खेतेश्वरनाथ मंदिर परिसर में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं में सुषमा देवी, पार्वती देवी, बिकनी देवी, दुखनी देवी, रानी कुमारी, बेबी देवी, बुलबुल देवी, अंजनी कमारी, रेखा देवी, अंजना झा, अंकिता देवी, समृति देवी , काजल कुमारी, यशोमति देवी,सालो देवी, मुन्नी देवी आदि ने बाबा भोलेनाथ इच्छानुसार सभी मनोकामना को पूरी करेंगे.

जलाभिषेक को शिवालयों में उमड़ी आस्था

जलालगढ़. श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को जलालगढ़ बाजार स्थित आनंदकंद रामचंद्र ठाकुरबाड़ी की शिवलिंग पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया. ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी पंडित शिवा पांडेय ने बताया कि दूसरी सोमवारी को करीब 8 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया . वहीं क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी के जल से ठाकुरबाड़ी एवं जलेश्वर धाम के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. क्षेत्र के भठैली, एकम्बा, कठैली, हांसी बेगमपुर, सौंठा, चक, बिजुलिया, सरसौनी, बथना, दनसार, पुराना थाना, बैसा सीमा स्थित शिव मंदिरोंमें भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें