पूर्णिया. आगामी सात सितंबर से गुलाबबाग में शुरू हो रहे गणपति महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा. आयोजन स्थल की साफ सफाई के लिए पूर्णिया नगर निगम की ओर से भी पूरी मदद ली जायेगी. ये बातें आयोजन समिति के संयोजक व समाजसेवी जितेन्द्र यादव ने कही. श्री यादव बीते रविवार की देर शाम समिति की बैठक में बोल रहे थे. महागणपति पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने यह बैठक आहूत की थी. इस बैठक में मुख्य रूप से आयोजन स्थल की लगातार सफाई और अन्य व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं पर विचार किया गया. पूजा पंडाल के समीप सड़क के किनारे पूजा तक अतिक्रमण मुक्त किये जाने, वर्षा का समय को देखते हुए जल निकासी की व्यवस्था, भीड़-भाड़ वाली जगह पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत किसी भी श्रद्धालु को न हो, इसके इंतजाम आदि पर चर्चा हुई. इसके अलावा मेला ग्राउंड से कचरा इत्यादि की सफाई पर भी बात हुई. इन सारी समस्याओं पर संयोजक जितेंद्र यादव ने आश्वासन दिया कि निगम के माध्यम से जो भी मूलभूत सुविधा होगी वह उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने जल निकासी, कचरा सभी को पूजा शुरू होने से पहले सुव्यवस्थित कराए जाने का भी भरोसा दिलाया. इस मौके पर मेला तथा पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पासवान, स्वागताध्यक्ष राजेश कुमार झा, उपेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील सन्नी, अजय मांझी, पूजा पंडाल प्रभारी पंकज सिंह, महासचिव मुरारी झा, शंकर जायसवाल, अनिल शर्मा, अरुण गुप्ता, छोटा बिहारी, अमित कुमार साह, बाप्पन कर्मकार, पवन ठाकुर, विश्वजीत इत्यादि समिति के पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है