अकबरपुर में श्रीराम कथा से वातावरण भक्तिमय

भवानीपुर प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 6:06 PM
an image

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का रूपौली विधायक शंकर सिंह, पूर्व जिप सदस्य राकेश सिंह, वाराणसी से पहुंचे प्रकांड विद्वान श्रीमद जगद्गुरु अनंतानन्दाचार्य स्वामी डॉ. रामकमल वेदांती जी महाराज ने सामूहिक रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक शंकर सिंह ने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन से क्षेत्र के लोगों का कल्याण होता है. उन्होंने कहा कि अकबरपुर की धरती पर इतने बड़े प्रकांड विद्वान का पदार्पण होना हमलोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है. इस तरह के आयोजन से मनुष्य के कई जन्मों का पाप उतर जाता है. श्रीराम कथा आयोजन के उद्घाटन के उपरांत वाराणसी से पहुंचे प्रकांड विद्वान श्रीमद जगद्गुरु अनंतानन्दाचार्य स्वामी डॉ. रामकमल वेदांती जी महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम का नाम जपने से जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्ति मिल जाती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने दैनिक कार्यो से समय निकालकर ईश्वर की स्तुति अवश्य करना चाहिये. वैसे तो मनुष्य जीवन मे काम से कभी फुर्सत नहीं मिलती है. इसके बावजूद लोगों को राम का नाम अवश्य लेना चाहिये. मौके पर नवदुर्गा कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ मनकुन सिंह, पिंकू सिंह, मनोज कुमार सिंह, रौशन सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. फोटो- 22 पूर्णिया 7- श्रीराम कथा का फीता काटकर उद्घाटन करते विधायक , स्वामीअनंतानन्दाचार्य एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version