सुखसेना कृष्ण मंदिर में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से वातावरण भक्तिमय

सुखसेना गांव कृष्ण मंदिर पर चल रहे श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:21 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के सुखसेना पूर्व पंचायत के सुखसेना गांव कृष्ण मंदिर पर चल रहे श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन मंगलवार को कथा वचन करते हुए आचार्यान राघवेंद्र जी महाराज ने कहा कि सुमार्ग पर चलने वालों को श्रीमद्भागवत कथा सुनने का सानिध्य प्राप्त होता है. भगवान कथा श्रवण से ही प्राणी मात्र के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. कथा के दौरान भगवान के द्वारा किये गए विभिन्न लीलाओं के बारे में बताया. यह बताया गया कि भगवान कथा का आधार भक्ति योग है. भक्त तथा भगवान के बीच भक्ति रस के द्वारा ही संबंध बने रहते हैं. भगवान कथा के माध्यम से जीव के सर्वपापों को नष्ट किया जा सकता है. मौके पर मुखिया सरिता देवी, कमलाकांत झा उर्फ पुटुर झा, अभिनव कुमार, सुमन झा, हरिनारायण मिश्र उर्फ चुन्ना जी, विजय झा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे. फोटो. 14 पूर्णिया 5 – भागवत कथा कहते राघवेंद जी महाराज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version