डीएफए और प्रधान टोला ने जीत की दर्ज, एक मैच ड्रा

जिला फुटबाल संघ की ओर से खेले जा रहे 73वां जिला फुटबाल लीग में सोमवार को खेले गए मैच में प्रधान टोला और डीएफए अंडर 17 की टीम ने जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:07 PM
an image

पूर्णिया. जिला फुटबाल संघ की ओर से खेले जा रहे 73वां जिला फुटबाल लीग में सोमवार को खेले गए मैच में प्रधान टोला और डीएफए अंडर 17 की टीम ने जीत दर्ज की. लीग का पहला मैच प्रधान टोला और आदिवासी यूनाइटेड मरियम नगर के बीच खेला गया. मैच में जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी डेनियल ने खेल के 45 वें मिनट में एक गोल की बढ़त ले ली. खेल समाप्ति के बाद एक गोल से आगे होने के कारण प्रधान टोला ने मैच में जीत दर्ज कर ली. इसी तरह लीग का दूसरा मैच बक्साघाट और जीत स्पोर्ट्स के बीच खेला गया. जहां दोनो टीम की तरफ से एक एक गोल किये जाने के बाद मैच ड्रा रहा. इस मैच में बक्साघाट की तरफ से 12 नंबर जर्सी के खिलाड़ी दीप चरण ने खेल के 5 वें मिनट में गोल दागा. जबकि जीत स्पोर्ट्स की तरफ से 10 नंबर जर्सी के खिलाड़ी श्याम ने खेल के 16 वें मिनट में गोल कर मैच को बराबर कर दिया. खेल के अंत तक स्कोर बराबर का ही रहा इससे मैच ड्रा हो गया. तीसरा और आखिरी मैच डीएफए अंडर-17 और जीत स्पोर्ट्स अंडर-17 के बीच खेला गया. मैच में डीएफए की तरफ से अनिल कुमार ने एक गोल खेल के दूसरे हाफ में दागकर आखिर तक बढ़त बनाए रखी और मैच एक गोल के अंतर से जीत लिया. इस मैच के निर्णायक रॉबेन सोरेन, अभिजीत मिश्रा, रजनीश, हर्षित आनंद, रामसेवक रमन आदि थे. इससे पहले समाजसेवी आलोक लोहिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह, मनोज सिंह, फिरोज आलम, फरहद आलम, रीना बखला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version