25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत धमदाहा व मीरगंज का जल्द होगा विकास : लेशी सिंह

मंत्री नितिन नवीन से मिल सौंपा अनुरोध पत्र

नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन से मिल सौंपा अनुरोध पत्र पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन से मिलकर नगर पंचायत धमदाहा एवं नहर पंचायत मीरगंज के सर्वांगीण विकास के लिए अनुरोध पत्र सौंपी. मंत्री नितिन नवीन को दिये गये अनुरोध पत्र में कहा कि नगर पंचायत धमदाहा एवं नगर पंचायत मीरगंज में बरसात के समय खासकर बाज़ार के क्षेत्रों में भीषण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.इससे जनजीवन अस्त व्यस्त तो होता ही है साथ ही साथ महामारी फैलने का भी खतरा बना रहता है.मंत्री श्रीमती सिंह ने मंत्री नितिन नवीन से नगर पंचायत धमदाहा एवं नगर पंचायत मीरगंज में जलजमाव की समस्याओं के निदान के लिए मास्टर प्लान तैयार करवाकर नाला निर्माण कराने का आग्रह किया. मंत्री श्रीमती सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन को बताया कि नगर पंचायत धमदाहा एवं नगर पंचायत मीरगंज को अपना भवन भी नहीं है. इस कारण जनप्रतिनिधियों समेत कार्यपालक पदाधिकारियों समेत नगर पंचायत के अधिकारियों को कार्य निष्पादन में काफी कठिनाइयों उत्पन्न हो रही है. मंत्री श्रीमती सिंह के सभी अनुरोध पर मंत्री नितिन नवीन के विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. मंत्री श्रीमती सिंह ने मंत्री नितिन नवीन द्वारा उनके सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने के आश्वासन के लिए धन्यवाद देते हुए धमदाहा विधानसभावासियों को आश्वस्त किया है कि वे विकसित धमदाहा विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं. फोटो- 30 पूर्णिया 12- नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन को अनुरोध पत्र सौंपती मंत्री लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें