15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 साल से पूर्णिया में चल रहा ग्रामीण कार्य विभाग का धमदाहा अनुमंडल कार्यालय

कार्यालय के लिए आवंटित भवन में ताला लटका रहता है

धमदाहा. आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रामीण कार्य विभाग का धमदाहा अनुमंडल कार्यालय पूर्णिया में चल रहा है. वह भी एक-दो साल से नहीं बल्कि पूरे 12 साल से. जबकि धमदाहा स्थित इस कार्यालय के लिए आवंटित भवन में ताला लटका रहता है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के एक्सक्यूटिव पंकज कुमार ने बताया कि भवन की स्थिति जर्जर है. इसलिए कार्यालय को पूर्णिया में शिफ्ट कर दिया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के सभी कर्मियों के साथ साथ सभी विभागीय कार्यों का निपटारा पूर्णिया से ही किया जाता है. कार्यालय को किसके आदेश से शिफ्ट किया गया है, इस सवाल का जवाब देने से उन्होंने परहेज किया. इधर, जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा से पत्रांक 501 दिनांक 9 अप्रैल 12 को आवेदन देकर कार्यालय संचालन के लिए कमरे की मांग की गयी. इस मांग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने कार्यालय पत्रांक 722 दिनांक 24 अप्रैल 12 द्वारा कार्यालय के लिए भवन आवंटित करते हुए उन्हें भवन की चाबी भी सौंप दी. परंतु आज तक पूर्णिया के विकास भवन में ही कार्यालय संचालित हो रहा है. इस कारण धमदाहा में स्थित यह कार्यालय करीब वर्षों से बिलकुल बंद पड़ा हुआ है. कुछ वर्ष पहले तक कार्यालय में तैनात एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पास इस कार्यालय के एक कमरे की चाबी रहती थी. जानकारों का कहना कि इस कार्यालय के धमदाहा के बदले पूर्णिया में संचालित होने के कारण एक तरफ जहां इस डिवीजन से निर्गत होने वाले विभिन्न तरह के टेंडर एवं कार्यों को लेकर बेवजह की भागदौड़ करनी पड़ती है.कार्यों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी लेने के लिए जिला मुख्यालय का रूख करना पड़ता है . फोटो. 28 पूर्णिया 24- ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा अनुमंडल कार्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें