धनतेरस को लेकर बाजार में आयी रौनक, अग्रिम बुकिंग हो रहे सामान

अग्रिम बुकिंग हो रहे सामान

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 5:41 PM
an image

भवानीपुर. भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित आभूषण एवं बर्तन के दुकानदारों ने दीपावली के धनतेरस को लेकर दुकानों में सामानों की इजाफा के साथ-साथ सजा लिया है. धनतेरस पर समाज के हर वर्ग के लोग सामानों की खरीदारी करते हैं. बुजुर्गों का कहना है कि खरीदना धनतेरस में अच्छा सगुन होता है. इस दिन की खरीदारी बहुत ही शुभ मानी जाती है. दुकानदारों का कहना है हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार सोना चांदी , बर्तन ,चांदी के कलम, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी के सिक्के ,पीतल के बर्तन सहित अनेक सामान खरीदने हैं .खासकर झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है.बर्तन दुकानदार चंदन साह बताते हैं कि इस बार बर्तन की कीमतों में इजाफा हुआ है लेकिन धनतेरस को लेकर पीतल एवं काश के बर्तन को शुभ मानकर ग्राहक खरीदते हैं. ग्राहक पहले से ही कह कर रखते हैं कि इस बार अमुक सामान मंगा कर रखेंगे. धनतेरस के दिन खरीद कर ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस परंपरा को लेकर सामान खरीदने का लोगों में उत्साह बना रहता है . फोटो:–27 पूर्णिया 12- धनतेरस को लेकर सजा दुकान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version