Loading election data...

अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में पुरस्कृत हुए ध्रुव

इंडोनेशिया स्थित ‘बाली’ केंद्र आर्ट स्पेश, आर्ट गैलरी (इंडोनेशिया) में रेंबो आर्ट वर्ल्ड द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी-2024 में देश-विदेश के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 5:51 PM

पूर्णिया. इंडोनेशिया स्थित ‘बाली’ केंद्र आर्ट स्पेश, आर्ट गैलरी (इंडोनेशिया) में रेंबो आर्ट वर्ल्ड द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी-2024 में देश-विदेश के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया. इसमें पूर्णिया स्थित मिल्लिया फखरुद्दीन अली अहमद बी एड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पूर्णिया के सहायक प्राध्यापक ध्रुव कुमार भी शामिल हुए. खगडि़या जिले के महदा बन्नी गांव के निवासी ध्रुव कुमार को इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि बाली टूरिज्म के हेड तजोक बेगस पेमयुन द्वारा सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर पूरे मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शहवाज रिजवी, सभीं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं सभीं सदस्यों द्वारा उन्हें बधाई दी गई. मिल्लिया एजुकेशनल टृस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम एवं सह-निदेशक महोदय इं आदिल इमाम ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version