Loading election data...

1.71 करोड़ की लागत से होगा ध्रुव उद्यान का सौंदर्यीकरण : प्रेम कुमार

75 वां वन महोत्सव में मंत्री ने पर्यावरण संतुलन पर दिया जोर

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:18 PM

75 वां वन महोत्सव में मंत्री ने पर्यावरण संतुलन पर दिया जोर पूर्णिया. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने शहर के जनता चौक स्थित ध्रुव उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए करीब एक करोड़ 71 लाख रुपये की योजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका, वन विभाग के आरसीसीएफ सुधीर कुमार, डीएफओ राजीव रंजन, बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल रंजन वर्मा, उपाध्यक्ष अनंत भारती, राजेश रंजन, रवि गुप्ता, अंगद मंडल सहित वन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर आयोजित 75 वां वन महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा पूर्णिया का ध्रुव उद्यान की एक अलग पहचान है. करीब 9 एकड़ में फैला प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण यह पार्क आम जनता के बीच एक आकर्षण का केन्द्र है. सुबह- सुबह टहलने वाले के लिए यह एक हरित वन की तरह है. मंत्री ने जीवन के लिए पर्यावरण के संतुलन पर जोर दिया और कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाना चाहिए. पेड़ और मां दोनों जीवन दायनी है. मंत्री ने सड़क किनारे 30 हजार और शहर में 5500 पौधरोपण का लक्ष्य लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावा किसानों को एक लाख पौधारोपण के लिए दिये जाएगें. इसके लिए किसानों को प्रति पौधा 60 रुपये की दर से दिये जायेंगे.

दो चरणों होगा सौंदर्यीकरण का कार्य

आम जनता द्वारा समय-समय पर उद्यान के सौंदर्याकरण की मांग की जाती रही है. आम जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग पूर्णिया वन प्रमंडल द्वारा उद्यान का 1.71 करोड की लागत से सौंदर्याकरण का कार्य दो चरणों में संपन्न किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण के तहत कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में संपन्न होगा. इस चरण में बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण होगा. इसमें बच्चों के खेलने के लिए झूला, फिसलन इत्यादि का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा व्यायाम करने के लिए खुला जिम का निर्माण होगा. ध्रुव उद्यान आने वाले सम्मानित लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं कैंटीन का निर्माण किया जाएगा. वहीं पार्क के मध्य अवस्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर उसमें पर्यटकों के लिए बोटिंग और दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था की जायेगी. जबकि द्वितीय चरण अन्तर्गत्त कार्य अगले वितीय वर्ष 2025-26 में किया जाएगा. इस चरण में पार्क में कार्यरत मजदूरों की सुविधा के लिए शिटिंग शेड का निर्माण, शौचालय का सुदृढीकरण एवं पाथ-वे की मरम्मत करायी जाएगी. इसके अतिरिक्त पार्क में बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी दूसरे चरण में प्रस्तावित है. मंत्री ने वन विभाग को लक्ष्य के अनुसार शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक पौधरोपन का आदेश दिया है.

फोटो-25 पूर्णिया 15- ध्रुव उद्यान के सौंदर्यीकरण का नींव रखते मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version