देर रात प्रखंड व अनुमंडलीय अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

डीएम के निर्देश पर एसडीओ और बीडीओ ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 6:40 PM

डीएम के निर्देश पर एसडीओ और बीडीओ ने लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये डॉक्टर को शो-कॉज

पूर्णिया. सरकारी अस्पतालों का हाल जानने के लिए शनिवार की रात जिले के सभी प्रखंड एवं अनुमंडलीय अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया. यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर किया गया. पिछले दिनों जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य संस्थानों के सुचारू रूप से संचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गये थे. यह औचक निरीक्षण इसी निर्देश के आलोक में किया गया. इसी क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी चंद्र किशोर सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में डॉ. मनोरंजन अनुपस्थित पाये गये. साथ ही उपस्थिति पंजी में भी उनका हस्ताक्षर अंकित नहीं था. डॉ. जितेन्द्र कुमार का उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर अंकित था, किन्तु निरीक्षण के समय वे उपस्थित नहीं थे. पूछने पर पता चला कि डॉ. जितेन्द्र कुमार के स्थान पर डॉ. बी. एल. महतो द्वारा कार्य किया जा रहा है. रेफरल अस्पताल अमौर के निरीक्षण के दौरान रोस्टर के अनुसार सभी चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे.अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपतरा, पूर्णिया पूर्व के निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित पाये गये तथा स्थिति संतोषजनक पायी गयी. प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालगढ़ का प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालगढ़ द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान रोस्टर के अनुरूप सभी कर्मी उपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये स्वास्थ्य कर्मियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. डीएम के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और उपाधीक्षक को सख्त निदेश दिया गया है कि निरीक्षण के दौरान पायी गयी त्रुटियों के सुधार हेतु अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

डीएम के निर्देश

24×7 डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्यअस्पतालों में दवाओं की हो उपलब्धता स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक भोजन,पेयजल की सुविधाएं सर्पदंश के इलाज हेतु एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता

…………..

फोटो. 7 पूर्णिया 13- निरीक्षण करते अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version