नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन, सर्द पछुआ हवाओं से ठिठुरा पूर्णिया
लुढ़का पारा, लोग महसूस कर रहे सिहरन
लुढ़का पारा, लोग महसूस कर रहे सिहरन पूर्णिया. मौसमी सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को दूसरे दिन भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. पूरे दिन आसमान बादलों की धुंध से घिरा रहा. सुबह से ही सर्द पछुआ हवा चलती रही. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गयी है. विशेषज्ञों ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, जिसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट हो सकती है. मंगलवार को भी तापमान में गिरावट आयी है जिससे कनकनी लग रही है. मंगलवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 22.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पूर्व सोमवार को अधिकतम 24.0 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दरअसल, मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है. सुबह जहां कोहरे व धुंध के साथ हो रही है. वहीं पूरे दिन धुंध बनी रह रही है. पूर्वानुमान के आलोक में हालांकि इस इलाके में बारिश नहीं हुई, पर मंगलवार का पूरा दिन बिन बारिश वाले बरसात के मौसम जैसा रहा. सर्द पछुआ हवा के कारण पूरे दिन लोग सिहरन महसूस करते रहे. शाम होने के बाद पछुआ हवा का बहाव अपेक्षाकृत तेज भी हो गया जिससे ठंड काफी बढ़ गयी. मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है. इससे न केवल ठंड बढ़ेगी, बल्कि घना कोहरा छाया रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी. सुबह और शाम में कोहरा के कारण सुबह में विजिबिलिटी कम रह रही है. इस बीच, मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी कर रखा है. ठंड बढ़ने के कारण लोगों के शरीर पर गर्म कपड़े नजर आने लगे हैं. मंगलवार को दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आये. इस बीच ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डाक्टरों ने लोगों को सर्दी से बचने और खुद को गर्म रखने की सलाह दी है. डाक्टरों का कहना है कि सर्दी का मौसम हृदय के मरीजों के लिए खतरे की चेतावनी लेकर आता है. फोटो- 10 पूर्णिया 15- गर्म कपड़े पहल ठंड से हो रहा बचाव. ,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है