बीडीओ की जांच में स्कूल व एमडीएम पंजी में अंतर
बीडीओ प्रकाश कुमार ने प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया
धमदाहा. बीडीओ प्रकाश कुमार ने प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों के भौतिक सत्यापन में मध्य विद्यालय अमारी हरिजन में मात्र 16 छात्र पाए गए जबकि स्कूली पंजी में 44 छात्रों की उपस्थिति दर्ज पायी गयी. वहीं 128 छात्रों का एमडीएम रजिस्टर में नाम अंकित है. विद्यालय में नामांकित छात्रों की कुल संख्या 300 है. वहीं प्राथमिक विद्यालय सोनापुर में नामांकित छात्रों की कुल संख्या 160 में मात्र 08 छात्र भौतिक सत्यापन में विद्यालय में मौजूद थे. वही स्कूली पंजी में 44 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई थी. जबकि एक फरवरी से आठ फरवरी तक एमडीएम शून्य दिखाया गया. जबकि अंतिम एमडीएम 31 जनवरी को 104 छात्रों की दर्ज है. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा एवं कार्यवाही के लिए विभाग से अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है