राशि के अभाव में विद्यालयों के रख रखाव में आ रही परेशानी : एके बोस

बिहार बंगाली एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 5:16 PM

बिहार बंगाली एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र पूर्णिया. बिहार के 108 गैर सरकारी प्राइमरी और मध्य विद्यालयों में समग्र विकास राशि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से नही दी जा रही है. इसके चलते इन विद्यालयों के रख रखाव में स्कूल प्रबंधन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार बंगाली एसोसिएशन के केंद्रीय उपाध्यक्ष और भट्ठा मध्य विद्यालय (बंगला) के प्रबंध समिति सचिव एके बोस ने कई पत्र शिक्षा मंत्री, बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक और शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिख कर मांग की है कि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो गरीब परिवारों के हैं, उनकी सुविधा के लिए समग्र विकास राशि के साथ ही बेंच और टेबल की भी व्यवस्था की जाय ताकि पढ़ाई में कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. बोस ने बताया कि इन विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन नियमित रूप में शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही है लेकिन अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिल रही सुविधा से इन्हें वंचित रखा गया है. बोस ने बताया कि कई ऐसे स्कूलों में भवन और बाउंड्री वॉल की जरूरत है लेकिन शिक्षा विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है. इस संबंध में पूर्णिया के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक डा. अमित भट्टाचार्जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक से मिल कर समस्याओं के समाधान की मांग करेगा. इस बैठक में सोनाली चक्रबर्ती,तारा शंकर चटर्जी,रवींद्र नाहा, रमेश कुमार सिंह, प्रफुल्ल सरकार, प्रियेश रंजन, संतोष सिन्हा उर्फ पप्पूजी, प्रेम कुमार राय, स्वपन चक्रवर्ती ,अनूप कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक गण मौजूद थे. फोटो- 26 पूर्णिया 11- ए के बोस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version