हरित पूर्णिया के लिए जीविका का गड्ढा खोदो अभियान
जीविका दीदियों को दो लाख 18 हजार से अधिक पौधों की आपूर्ति
जीविका दीदियों को दो लाख 18 हजार से अधिक पौधों की आपूर्ति पूर्णिया. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य में 5 करोड़ से अधिक पौधा रोपण किया जाना है. इस बार वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूर्णिया में कुल 2 लाख 18 हजार से अधिक पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूर्णिया जिले के सभी 14 प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा बड़े पैमाने पर गड्ढा खोदा गया. जीविका द्वारा राज्य स्तर पर गड्ढा खोदो अभियान के लिए 28 जून की तिथि का निर्धारण किया गया था. इस दिन जीविका दीदियों द्वारा अपने निजी भूमि पर पौधारोपण के उद्देश्य से जिले में बड़ी संख्या में गड्ढा खोदा गया. वर्तमान वर्ष में वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से जीविका दीदियों को अगले माह जुलाई में कुल 2 लाख 18 हजार से अधिक पौधों की आपूर्ति की जा रही है. इन पौधों में आम, कटहल, अमरुद, जामुन, आमला, लीची अर्जुन, बेल, सागवान, महोगनी, मलेशियन शाल आदि शामिल हैं. पिछले वर्ष तक जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पूर्णिया में जीविका दीदियों के द्वारा 5 लाख 50 हजार से अधिक पौधा रोपण किया जा चुका है. इन पौधों में काष्टीय तथा फलदार दोनों तरह के प्रकार शामिल हैं. बिहार सरकार द्वारा पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने के उद्देश्य से आरम्भ किये गए इस महत्वपूर्ण गतिविधि में जीविका दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. फोटो- 28 पूर्णिया 14- गढ्ढा खोदती महिलायें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है