जलालगढ़. एसबीआई की ओर से प्रखंड क्षेत्र के निजगेंहूंवा पंचायत भवन में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. नाबार्ड अधिकारी, सीडीएम अधिकारी अजयकांत झा, जलालगढ़ एसबीआई के शाखा प्रबंधक अभय कुमार एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोजज्मिल के सकारात्मक सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया गया. मौके पर जलालगढ़ एसबीआई के शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने केसीसी ऋण और उद्यमी ऋण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. पीएम किसान सम्मान निधि पाने बाले किसान, पशुपालक किसानों पर भी चर्चा की. साथ ही स्वंय सहायता समूह, डिजिटल पेमेंट, पीएम के किसानों से जुड़ी योजनाओं, सरकार की नई योजनाओं आदि पर चर्चा की. वहीं फ्रॉड कॉल या मैसेज से बचने के उपाय को शाखा प्रबंधक ने बताया. मौके पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजयकांत झा ने वित्तीय सह डिजिटल पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक किया. मौके पर एफओ दीपक कुमार, सीएसपी संचालक माला कुमारी, शशि सुमन, भरत कुमार, मोसब्बिर आलम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद थे. फोटो. 8 पूर्णिया 16-एसबीआई के किसान चौपाल में मौजूद बैंक अधिकारी व ग्राहक एवं किसान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है