वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम से ग्रामीणों को किया जागरूक

भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:55 PM
an image

पूर्णिया. जिले के ग्रामीण इलाकों में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक के सौजन्य से लगातार वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बनमनखी प्रखण्ड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बुढ़िया शाखा और वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया द्वारा ग्राम पंचायत भवन महादेवपूर में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरम्भ में वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा सभी का अभिनंदन करते हुए वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक बातें लोगों को बतायी गयी वहीं भारत सरकार की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारियां भी इस कैम्प में दी गयीं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनधन खाता के सभी पहलुओं पर जानकारी देने के साथ साथ लोगों में जागरूकता के लिए पर्ची, हेंडबिल का भी वितरण किया गया. बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक मुख्य प्रबंधक बासुदेव उरांव और मिथिलेश कुमार ने बैंकों की ऋण योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. जबकि वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा ने प्रधान मंत्री जन-धन खाता, जन सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना व अन्य ऋण की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. उन्होंने आम लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए भी प्रेरित किया. साथ ही गोपनीय जानकारी किसी को शेयर ना करने का सुझाव दिया गया. इसके अलावा उपस्थित ग्रामीणों को साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 तथा लोकपाल 14440 की भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बुढ़िया शाखा के प्रबंधक अमित कुमार ने भी सम्बोधित किया. अधिकारी उज्जवल पाठक ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया. इस दौरान जीविका दीदी, किसान और ग्रामीणों ने बैंक की भूमिका की सराहना की और इस कार्यक्रम के आयोजन पर साधुवाद कहा. फोटो -1 पूर्णिया 16- जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते बैंक अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version