भवानीपुर नगर पंचायत में चला डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम

डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 5:49 PM

पूर्णिया. जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों मे भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक द्वारा आम लोगों के बीच लगातार वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण योजनाओं एवं भारत सरकार की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारियां कैम्प लगाकर दी जा रही हैं. इसी क्रम में भवानीपूर नगर पंचायत में भी वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री जनधन खाता के सभी पहलुओं पर जानकारी दी गयी साथ ही पर्ची एवं हेंडबिल का भी वितरण कर लोगों के बीच जागृति लाने का प्रयास किया गया. इस मौके पर बैंक के जिला अग्रणी प्रबंधक मुख्य प्रबंधक बासुदेव उरांव और मिथिलेश कुमार ने बैंकों की ऋण योजनाओं पर विस्तारपूर्वक बताया. यह कार्यक्रम वार्ड संख्या 10, भवानीपूर नगर पंचायत में विनय कुमार, बीपीम के सहयोग से किया गया. अजय कांत झा, मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) वित्तीय साक्षरता केंद्र, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने कार्यक्रम संपादन मे सकारात्मक सहयोग प्रदान किया. अजय कांत झा ने प्रधान मंत्री जन-धन खाता, जन सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना अन्य ऋण की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए भी प्रेरित किया. साथ ही अपनी गोपनीय जानकारी किसी को शेयर ना करने का सुझाव दिया. इस दौरान साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 तथा लोकपाल 14440 की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को विनय कुमार, वीपीम, भवानीपूर ने भी सम्बोधित किया. जीविका कार्यालय के सभी सदस्यों का कार्यक्रम में भरपुर सहयोग रहा. जीविका दीदी, किसान और ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक की भूमिका की सराहना की और इस कार्यक्रम आयोजन पर सभी अधिकारियों को साधुवाद दिया. फोटो – 29 पूर्णिया 11-वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में उपस्थित लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version