स्कूल का जर्जर भवन होगा ध्वस्त : विधायक

बनमनखी के सुमरित उच्च विद्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 7:23 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी . बनमनखी के सुमरित उच्च विद्यालय का सबसे पुराना चार वर्ग कक्ष का भवन काफी जर्जर हो चुका है. भवन गिरने को लेकर छात्र छात्राएं और शिक्षक आशंकित रहते हैं. स्कूल प्रधान ने विभाग को पत्राचार कर स्कूल के चार वर्ग कक्ष की जर्जर स्थिति की जानकारी दी गई थी. बावजूद इसके पत्राचार के माध्यम से स्थिति से अवगत कराने के बाद भी पुराने और जर्जर भवन को गिराने का विभाग से कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया था. ज्ञात हो कि बनमनखी सुमरित उच्च विद्यालय की स्थापना वर्ष 1939 में हुई थी.चार वर्ग का कक्ष का भवन भी उसी समय का बना हुआ है. वर्तमान समय में सुमरित उच्च विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 2100 है. बिहार विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान प्रश्न संख्या 87 के माध्यम से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने इस मुद्दे को विधान सभा में उठाया. सरकार की ओर से प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुमरित उच्च विद्यालय में भवन के जांचों उपरांत विद्यालय के 20 वर्गकक्ष में चार वर्ग कक्ष काफी पुराना जर्जर स्थिति में पाया गया. पुराने चार वर्ग कक्ष को विधिवत रूप से ध्वस्त करवाने की प्रक्रिया की जा रही है. फोटो. 26 पूर्णिया 29-विधायक कृष्ण कुमार ऋषि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version