18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सीमांचल में जगी आस : डॉ एके गुप्ता

डॉ एके गुप्ता बोले

पूर्णिया. दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से सीमंचल के लोगों में न केवल नई ऊर्जा का संचार हुआ है बल्कि विकास की आस भी जगी है. उक्त बातें डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने एमएलसी सह भू एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल को बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कही. उन्होंने भाजपा नेता सह बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल को नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी और कहा कि दिलीप जायसवाल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके से आते हैं और उन्हें इस इलाके के इतिहास व भूगोल के बारे में पूरी जानकारी है. डॉ. गुप्ता ने उम्मीद जताते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल के बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से न केवल पार्टी को कोसी और सीमांचल में मजबूती मिलेगी बल्कि कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा का संचार होगा. डॉ. गुप्ता ने कहा कि डॉ. जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सीमांचल का राज्य और केंद्र में प्रतिनिधित्व भी मजबूत होगा और इस इलाके के लोगों की बात भी बेहतर ढंग से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचेगी. डॉ. गुप्ता ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में अररिया और पूर्णिया की आर्थिक और पिछड़ेपन का जो हाल है उसमें डॉ. जायसवाल के योगदान से जरूर सुधार आएगा. उन्होंने नये पार्टी अध्यक्ष को समस्त पूर्णियावासियों की तरफ से बधाई दी है. फोटो. 26 पूर्णिया 33- डाॅ एके गुप्ता का फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें