प्रतिनिधि, बनमनखी. तीन दिवसीय दीनाभद्री राजकीय महोत्सव का आयोजन 14 फरवरी से 16 फरवरी तक सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान में होगा. महोत्सव की तैयारी का विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह एवं अन्य पदाधिकारी ने जायजा लिया. कार्यक्रम को लेकर शहर में भी तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं. दीनाभद्री राजकीय महोत्सव में लोक गाथाओं की संस्कृति के आधार पर भजन कीर्तन ,झांकी का आयोजन परंपरा के अनुसार किया जाता है. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि 14 फरवरी को राजकीय महोत्सव का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल करेंगे. 16 फरवरी को महोत्सव का समापन होगा. उन्होंने बताया की 14 फरवरी को गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के मैदान पर सुबह 9 बजे से महिला कबड्डी ,पुरुष कबड्डी, एवं महिला कुश्ती, पुरुष कुश्ती तथा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. उद्घाटन सत्र में ही विजेता और उपविजेता को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बताया कि बाबा दीनाभद्री राजकीय महोत्सव के उद्घाटन के पश्चात् कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार मधेली, पस्तपार, सिघियान, बेला चांद एवं मधेपुरा रसाढ की कुल पांच मंडली इस कार्यक्रम में भाग लेंगी. एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी तीन दिवसीय बाबा दीनाभद्री राजकीय महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है