30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में अनुशासन व खेल भावना रखना जरुरी : डॉ एके गुप्ता

ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप

महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरु हुई तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप

पूर्णिया. शहर के महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता में पूर्णिया के अलावा अररिया और कटिहार समेत सहरसा के 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 16 जुलाई की शाम तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता सह सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी और नूर आलम ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अनुशासन के साथ-साथ खेल भावना रखना आवश्यक है. डॉ गुप्ता ने प्रतिभागियों को कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है पर जो खेल को खेल भावना के साथ खेलता है वहीं खिलाड़ी बड़ा होता है. डॉ गुप्ता ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को मैच के दौरान शतप्रतिशत देने को कहा ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें. बता दें कि तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल 18 जुलाई यानी की आज खेला जाना है. इधर, बुधवार को सीनियर ब्यॉज ग्रुप के डबल में दो मुकाबले खेल गए. पहला मुकाबला अभिषेक व सागर और ऋषभ व उनके पार्टनर के बीच खेला गया. इसमें अभिषेक और सागर ने 15-11, 15-7 से जीत दर्ज की वहीं दूसरा मुकाबला राजवीर और पार्टनर और अहद व पार्टनर के बीच खेला गया. इसमें राजवीर की टीम ने 15-11-15-9 से जीत दर्ज की. वहीं जूनियर ब्यॉज सिंगल्स के तीन मुकाबले खेले गए. इसमें शिशिर कुमार ने दिव्यांश को 15-4 और 15-6 से हराया. वहीं सिंगल्स का दूसरा मुकाबला अक्षत कुमार और मयंक कुमार के बीच खेला गया. इसमें अक्षत ने 15-02 और 15-04 से गेम जीत लिया. जबकि तीसरा मुकाबला जूनियर गर्ल्स ग्रुप का खेला गया. इसमें अनुष्का ने समीक्षा को 15-7 और 15-5 से हराया.फोटो- 18 पूर्णिया 7-प्रतियोगिता का उद्घाटन करते डॉ.एके गुप्ता एवं अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें