पूर्णिया गुरुकुलम की बैठक में विचार विमर्श
गुरुकुलम संचालन समिति
पूर्णिया. गुरुकुलम संचालन समिति की पाक्षिक बैठक में मौजूदा स्थिति एवं सामयिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया. गुलाबबाग में अभिभावक श्याम तपाड़िया के आवास पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता गुरुकुलम संचालन समिति की संयोजिका डॉ ज्ञान कुमारी राय ने की. सह संयोजिका रूबी चंद्रवंशी भी सहयोगी की भूमिका में रहीं. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने गुरुकुलम के विकास तथा गुरुकुलम के छात्रों के क्रियाकलाप से समाज को अधिकाधिक अवगत करवाने पर खुलकर चर्चा की. इस समाजपोषित गुरुकुलम में समाज का सहयोग बढ़ाने पर भी सदस्यों ने विस्तार से अपने विचार रखे. गुरुकुलम की आगामी बैठक के लिए 10 नवंबर की तिथि तय की गई और बताया गया कि यह बैठक गुरुकुलम प्रांगण में होगी. बैठक में भारतीय शिक्षण मंडल के उत्तर बिहार प्रांत गुरुकुल प्रकल्प प्रमुख संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष रामनरेश भक्त, जिला मंत्री राजेश कुमार सिंह, डॉ (प्रोफेसर) शिवमुनि यादव, श्याम तपाड़िया, डॉ. जयजय राम, संतोष कुमार, योगाचार्य संतोष रंजन एवं सुनील कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो- 25 पूर्णिया 21- बैठक में उपस्थित सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है