ग्राम सभा में पंचायत से जुड़ी विकास योजनाओं पर चर्चा

विशेष ग्राम सभा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:48 PM
an image

डिमिया छतरजान पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. प्रखंड क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत भवन में मंगलवार को पंचायत के मुखिया अंगद मंडल की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर पंचायत सचिव भोलानाथ, उपमुखिया अनिल महतो, वार्ड सदस्य मुन्ना पासवान, कपिलदेव मंडल, अंनत कुमार, संजय सहनी, छोटेलाल यादव, पंचायत कार्यालय अभियंता राकिया खातुन, कार्यपालक सहायक प्रीति कुमारी सहित सभी दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे. ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से मुखिया को अवगत कराया. इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में योजनाओं का चयन किया गया. इस दौरान आवास योजना, मनरेगा योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया. पंचायत के मुखिया अंगद मंडल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के सभी कार्यों को विकास का गति देने में उनका भरपूर योगदान रहेगा. इसमें सभी वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों का सहयोग अनिवार्य है ताकि पंचायत का चौमुखी विकास संभव हो सके. मौके पर मौजूद लोगों ने भी सहमति जतायी. मुखिया ने उपस्थित लोगों से कहा कि पंचायत में जिस भी प्रकार की समस्याएं चाहे वह विकास की हो अथवा अन्य समस्या हो, इसकी जानकारी आप टेलीफोन के माध्यम से मुझे तुरंत दें जिससे हमारा प्रयास रहेगा कि आम जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाया जाए. उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास के सभी कार्य युद्ध स्तर पर होंगे. उन्होंने कहा कि जिनके भी वार्ड में विकास से संबंधित कोई काम है, वे अपने वार्ड सदस्य से मिलकर इसकी लिखित जानकारी पंचायत में दें. राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं को सुलझाने के लिए आपूर्ति पदाधिकारी पंचायत में पहुंचेंगे.

फोटो. 7 पूर्णिया 15- ग्राम सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version