सुमरित उच्च विद्यालय में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर चर्चा

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 6:41 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी . सुमरित उच्च विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के तत्वाधान में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत मुख्य शाखा प्रबंधक अजयकांत झा ने सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न बीमा योजनाओं , ऋण योजनाओं एवं वित्तीय विनियमन की जानकारी सभी शिक्षकों एव छात्र- छात्राओं को दी . उन्होंने वित्तीय लेनदेन में सावधानी बरतने की बातें कही. छात्र- छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधान डॉ तरुण सिंह ने अपने संबोधन में वित्तीय विनियमन के पांच सूत्र आमदनी, खर्च, बचत, ऋण एवं निवेश की विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक मुकेश गुप्ता, तनुज कुमारी, सादिक़ अहसन, सुनील कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, राजेश पासवान आदि का अहम योगदान रहा. फोटो परिचय:-5 पूर्णिया 32- छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version