Loading election data...

गुरु पूर्णिमा पर पूर्णिया विवि में शिक्षक-छात्र की आदर्श परंपरा पर परिचर्चा

पूर्णिया विवि

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 6:05 PM

पूर्णिया. गुरु पूर्णिमा पर पूर्णिया विश्वविद्यालय में कुलानुशासक प्रो डॉक्टर अंजनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरु शिष्य परंपरा पर एक सामूहिक परिचर्चा आयोजित हुई. इस परिचर्चा में प्राचीन काल से अबतक की गुरु शिष्य की आदर्श परंपरा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया . सभी वक्ताओं ने इस बात को उजागर किया कि गुरु शिष्य की आदर्श परंपरा पर चलते हुए ही भारत को एक बार फिर विश्व गुरु के स्थान पर प्रतिस्थापित किया जा सकता है. परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद , मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार सुमन, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो. अजय कुमार पांडे, विवि हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेश मंडल, विवि गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो तुहीना विजय, विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज पाराशर, कार्यक्रम समन्वयक प्रो डॉ रामदयाल पासवान, विमल कुमार झा, अनुज कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित हुए. मंच का संचालन पूर्णिया कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो रामदयाल पासवान ने किया. फोटो- 21 पूर्णिया 7 परिचय- पूर्णिया विवि में गुरु पूर्णिमा पर परिचर्चा का उदघाटन करते शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version