मलिनियां झंडा टोल में आपदा बचाव किट का वितरण
बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी प्रखंड के कोशीशरण देवोतर पंचायत के मलिनियां झंडा टोल में हेल्प ए चाइल्ड इंडिया ने आपदा से बचने के लिए आपदा किट वितरण किया. एसडीएम चंद्र किशोर सिंह,अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन तथा हेल्प ए चाइल्ड इंडिया के संजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने कहा कि कोशी शरण देवोत्तर पंचायत निचला इलाका होने से इस क्षेत्र में हर वर्ष लोग बाढ़ से प्रभावित होते हैं. हेल्प ए चाइल्ड इंडिया की टीम की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच आपदा किट वितरण करना सरानहीय कार्य है. एसडीएम ने बताया कि हेल्प ए चाइल्ड इंडिया की टीम के द्वारा पंचायत के सबसे बाढ़ प्रभावित 5 गांव कुरुवा टोला,बंदोगा,बांस टोला,अंडा टोला तथा पीपर टोला के समिति सदस्यों को लाइफ जैकेट,ट्यूब,हॉर्न तथा टॉर्च के रूप में आपदा किट सामग्री वितरण किया गया. वहीं अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करता हूं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ससमय आपदा राहत सामग्री पहुंचायी जायेगी. हेल्प ए चाइल्ड इंडिया के कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार शर्मा ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है