स्कूली बच्चों के बीच एफएलएन कीट का वितरण
प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शीशा बाड़ी में सोमवार को कक्षा एक से आठ में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया.
बैसा (पूर्णिया ). प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शीशा बाड़ी में सोमवार को कक्षा एक से आठ में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदिल अनवर ने किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों के बीच किट का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बच्चों को एफएलएन किट उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है. इससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. बिहार सरकार लगातार ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयास कर रही है. शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन किट उपलब्ध कराया गया है जो बच्चों के लिये काफी उपयोगी है. कार्यक्रम में शामिल अतिथि के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है