बस स्टैंड महावीर मंदिर में खिचडी प्रसाद का वितरण

Distribution of Khichdi Prasad at bus stand Mahavir Mandir

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 6:49 PM

पूर्णिया. जिले के मुख्य बस स्टैंड के अन्दर स्थित महावीर मंदिर में शनिवार को खिचडी प्रसाद का भोग वितरण किया गया. दिन के 11 बजे से शाम तक चले इस खिचड़ी वितरण के दौरान वहां उपस्थित स्टैंड के कर्मियों के साथ साथ बड़ी संख्या में यात्रियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर उपस्थित संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को बस स्टैंड हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए खिचडी प्रसाद का वितरण किया जाता है जिसमें सैकड़ों लोग भाग लेते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 17 अप्रेल को रामनवमी की भी तैयारी चल रही है. इस दौरान खिचडी वितरण कार्यक्रम में दिलीप पाठक, गुलाब सिंह, मिथिलेश सिंह, बुलन झा, सोनू झा, ओम प्रकाश चौधरी, कन्हैया आदि ने अपनी अहम् भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version