रामकृष्ण मठ ने किया विवेकानंद साहित्य का वितरण
रामकृष्ण मठ
पूर्णिया. रामकृष्ण मठ पूर्णियां द्वारा गढ़बनैली में विवेकानंद साहित्य का वितरण किया गया. यह वितरण रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी जितेन्द्रानन्द के हाथों किया गया. इससे पहले मठ की ओर से गढ़बनैली में मां शारदा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की एक नयी इकाई प्रारम्भ की गयी. इसमें मठ की ओर से एक हस्तचालित और एक पदचालित सिलाई मशीनें दी गयीं. इसके साथ एक हत्थेदार कुर्सी, एक स्टूल, एक दरी, दो कैंची, एक हरा लिखने हेतु बोर्ड, चाक,स्केल, फोटो, सिलाई की किताब, योग और रोग निरोधक किताब, विवेकानंद साहित्य आदि भी इस इकाई को दिया गया. इसके साथ ही प्रतिमाह शिक्षिका को आनरेरियम भी देने की लिखित स्वीकृति दी गयी. इस मौके पर ग्रामीणों ने शिक्षार्थियों के मर्यादा और सुरक्षा का भार वहन करने का लिखित वचन दिया. रामकृष्ण मठ की ओर से यह अभियान महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत चलाया गया. फोटो- 17 पूर्णिया 2- मौके पर मौजूद रामकृष्ण मठ के सदस्य एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है