आज से होगा जिला वार्षिक संतमत सत्संग

जलालगढ़

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:31 PM

जलालगढ़. आज से जलालगढ़ में संतमत सत्संगियों का जमावड़ा लगेगा. मुख्यालय स्टेडियम में 66 वां जिला वार्षिक संतमत सत्संग का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी को होगा. एन डी रूंगटा उच्च विद्यालय स्टेडियम में भव्य रूप से मंच व पंडाल बनाया गया है. इसे सफल बनाने में जुटे स्थानीय वेदांत आश्रम किला के आचार्य गणेशानंद बाबा ने बताया कि सभी विभाग की तैयारी कर ली गई है. वहीं प्रो कमल किशोर सिंह ने बताया कि 52 वर्षों के बाद जलालगढ़ की धरती पर भव्य एवं दिव्य जिला वार्षिक समारोह का आयोजन आज से होगा. इसमें भागलपुर कुप्पाघाट के प्रमुख संतमत आचार्य भगीरथ बाबा, प्रमोद बाबा, विमलानंद बाबा, निर्मलानंद बाबा, सत्यप्रकाश बाबा, विवेकानंद बाबा, नरेशानंद बाबा, स्वरूपानंद बाबा सहित दर्जनों संतमत के साधु महात्मा का आगमन हो रहा है. इस आयोजन की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव भी विशेष रूप से जुटे हुए हैं. मौके पर वेदांत आश्रम के गणेश आनंद बाबा, प्रो के.के. सिंह, प्रखंड प्रमुख निखिल उर्फ भिखारी, इंद्रदेव नुनिया, लक्ष्मी प्रसाद दास, अनूप लाल मंडल, महेंद्र साह, मनोज वर्णवाल, उमानंद साह, अरुण सिंह, भोला साह आदि तत्पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version