पुलिस पिटाई के विरोध में धरने पर बैठीं जिला पार्षद
रूपौली विधानसभा उपचुनाव
– आरोपी कांस्टेबल को पुलिस प्रेक्षक ने बूथ से हटाया रूपौली. रूपौली विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर एक मतदाता की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के विरोध में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की पत्नी व जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी धरना पर बैठ गयी. यह वाकया बुधवार को सुबह 10:30 बजे का है. पीड़ित सलेश महतो गोड़ियर माल टोला का निवासी बताया गया. वह आमवि गोड़ियर के बूथ 235, 236, 237, 238 पर आया था. मतदाता की पिटाई को लेकर लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा. जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी के धरना देने की सूचना पर पुलिस प्रेक्षक संदीप रेवाजी राथौर गोड़ियर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक कांस्टेबल द्वारा मारपीट की गयी थी. लोगों को समझा बुझाकर वोटिंग चालू करा दिया है. कांस्टेबल को वहा से हटा दिया गया है. कांस्टेबल के द्वारा गड़बड़ी की रिपोर्ट एसपी को की जायेगी. फोटो. 10 पूर्णिया 13- रुपौली के गोरियर में धरना पर बैठीं जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है